मंडी:जिला मंडी की टकोली पंचायत के ग्रामीणों (Takoli Panchayat of Mandi) को नेशनल हाईवे के लिए जमीन देना महंगा पड़ गया. दरअसल, इस पंचायत के लोगों ने अपनी जमीनें नेशनल हाईवे के लिए दी थी. हाईवे के निर्माण के बाद NHAI ने यहां एक टोल प्लाजा भी बनाया. सारा विवाद इसी टोल प्लाजा को लेकर है. ये टोल प्लाजा पंचायत के साथ ही बनाया गया है. लेकिन, टोल प्लाजा का निर्माण इस तरह से किया गया है की ग्रामीणों को यहां से वहां जाने के लिए भी टोल चुकाना होगा.
ग्रामीणों का कहना है कि एनएचएआई ने पहले पंचायत को टोल मुक्त करने की बात कही थी. लेकिन अब एनएचआई पंचायत को टोल मुक्त करने में आनाकानी कर रहा है. ऐसे में इसका विरोध करने के लिए ग्रामीण टोल प्लाजा के बाहर ही धरने पर बैठे हुए हैं. इस धरने को 70 दिन बीत चुके हैं. लेकिन, अभी तक एनएचआई ने ग्रामीणों की मांग पर कोई अमल नहीं किया (Takoli Panchayat Villagers protest against NHAI) है.
युवा संघ टकोली के अध्यक्ष प्रेम चंद ने बताया कि ग्राम पंचायत टकोली के निवासी काफी समय से अपनी पंचायत को टोल फ्री करने को लेकर NHAI और प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे हैं. लेकिन, इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि टोल मुक्त करवाने के लिए स्थानीय पंचायत के लोग दिन रात टोल प्लाजा के सामाने धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा एनएचएआई के अधिकारी गांव की इस समस्या का समाधान करने के लिए धरना स्थल पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे समस्त पंचायत वासियों में काफी रोष है.