सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने पगार मांगने पर अपने असम मूल के कामगार राजू पर तेल फैंक दिया, जिससे कामगार की बाजू बुरी तरह झुलस गई.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के महादेव में स्थानीय हलवाई ने एक असम मूल के कामगार को अपनी दरिंदगी का निशाना बनाया है. कामगार ने इस हलवाई के पास लगभग सवा तीन महीने बर्तन धोने का कार्य किया था. दुकान मालिक के पास उसे वेतन देने के नाम पर लगभग 50 हजार रूपए के तकरीबन हो गए थे. कामगार राजू के हलवाई से पगार मांगने पर हलवाई ने आवेश में आकर कामगार की बाजू को तेल से झुलसा दिया.
इसके बाद राजू लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भी उपचाराधीन रहा. इससे राजू वर्तमान में काफी संकट के दौर से गुजर रहा है.
वहीं, इस कामगार के लिए सुंदरनगर के एक रेस्टोरेंट मालिक मुकुल चंदेल सामने आए हैं. मुकुल चंदेल पीड़ित राजू को खाना और दवाई का खर्च कर रहे हैं. राजू बार-बार अपने घर असम जाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन इसकी हालत ठीक नहीं होने के कारण सुंदरनगर में फंस गया है.