हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पगार मांगने पर मिठाई वाले ने गर्म तेल डालकर झुलसा दिया कामगार, रेस्टोरेंट मालिक ने दिया सहारा

सुंदरनगर के महादेव में स्थानीय हलवाई ने एक असम मूल के कामगार को अपनी दरिंदगी का निशाना बनाया है. कामगार ने इस हलवाई के पास लगभग सवा तीन महीने बर्तन धोने का कार्य किया था. कामगार राजू के हलवाई से पगार मांगने पर हलवाई ने आवेश में आकर कामगार की बाजू को तेल से झुलसा दिया.

Sweet shopkeeper burnt worker
मिठाई दुकानदार ने मजदूर को जलाया

By

Published : May 9, 2020, 10:07 PM IST

Updated : May 10, 2020, 9:47 AM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने पगार मांगने पर अपने असम मूल के कामगार राजू पर तेल फैंक दिया, जिससे कामगार की बाजू बुरी तरह झुलस गई.

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के महादेव में स्थानीय हलवाई ने एक असम मूल के कामगार को अपनी दरिंदगी का निशाना बनाया है. कामगार ने इस हलवाई के पास लगभग सवा तीन महीने बर्तन धोने का कार्य किया था. दुकान मालिक के पास उसे वेतन देने के नाम पर लगभग 50 हजार रूपए के तकरीबन हो गए थे. कामगार राजू के हलवाई से पगार मांगने पर हलवाई ने आवेश में आकर कामगार की बाजू को तेल से झुलसा दिया.

इसके बाद राजू लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भी उपचाराधीन रहा. इससे राजू वर्तमान में काफी संकट के दौर से गुजर रहा है.

वहीं, इस कामगार के लिए सुंदरनगर के एक रेस्टोरेंट मालिक मुकुल चंदेल सामने आए हैं. मुकुल चंदेल पीड़ित राजू को खाना और दवाई का खर्च कर रहे हैं. राजू बार-बार अपने घर असम जाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन इसकी हालत ठीक नहीं होने के कारण सुंदरनगर में फंस गया है.

वीडियो

जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट मालिक मुकुल चंदेल ने कहा कि महादेव के उक्त हलवाई के पास राजू का 50 हजार के तकरीबन पिछले काफी महीनों से रुका पड़ा है. उन्होंने कहा कि राजू के बार बार आग्रह करने के बावजूद भी अभी तक उसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी 30 हजार ही मिल पाए हैं और 20 हजार रूपए अभी मिलने बाकी हैं.

मुकुल चंदेल ने कहा कि दुकानदार भी बार-बार लॉकडाउन के चलते कोई भी कमाई ना होने का हवाला देकर मामले से अपना पल्ला झाड़ रहा है, जबकि यह वेतनमान राजू का लॉकडाउन लगने से पहले का बनता है. वहीं, पुलिस भी इस मामले में आपसी समझौता करवाने के आगे कोई भी कड़ी कार्रवाई हलवाई के खिलाफ नहीं कर रही है.

मामले को लेकर बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर कॉलोनी के प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही राजू को उसका बाकी पैसा भी हलवाई से दिलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:SPECIAL REPORT: कर्फ्यू में सात घंटों की छूट को 'छोटी काशी' की जनता ने सराहा

Last Updated : May 10, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details