जोगिंदर नगर:पंचायती राज चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों और उपप्रधानों के लिए बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह जोगिंदर नगर उपमंडल के विकास खंड चौंतड़ा में आयोजित किया गया.
एसडीएम अमित मैहरा ने विकास खंड चौंतड़ा की 42 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों एवं पंचायत सीमित सदस्यों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही उन्हें उनकी पंचायतों में विकास कार्यो को बेहतर ढंग से करवाने के लिए प्रेरित भी किया.
उन्होंने सभी नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों को यह भी कहा कि अब समाज में उनकी जन भागीदारी बढ़ी है और आपके क्षेत्र की दशा व दिशा आप लोगों द्वारा भविष्य में लिए गए निर्णय द्वारा निश्चित होगी. नव गठित पंचायत रकतल भगैहड़ से 21 साल की आंचल ने भी प्रधान पद की शपथ ग्रहण की. कुल 104 पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई.
'नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी'
समारोह के दौरान विधायक प्रकाश राणा और मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज जंवाल ने भी शिरकत कर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी. जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में चुनकर आए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि पंचायतों के समग्र विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करें.
'पंचायत का विकास सुनिश्चित बनाना है'
जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में ग्राम पंचायतें रीढ़ का काम करती हैं. उन्होने कहा कि प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि का मकसद अपनी पंचायत का विकास सुनिश्चित बनाना है. ऐसे में वे पंचायत चुनाव के दौर को भूलकर गांव के सभी वार्डों का संपूर्ण विकास के लिए कार्य करना सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया, ताकि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नितियों व कार्यक्रमों का समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें-किन्नौर में आज भी लकड़ी के 'लॉकर' में अनाज रखते हैं लोग, सालों साल खराब नहीं होता राशन