मंडी:नगर निगम मंडी 10 से 25 जनवरी तक स्वर्ण जयंती स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन करने जा रही है. जिसमें नगर निगम क्षेत्र की सभी 15 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान वार्ड स्तर पर सफाई अभियान के अलावा कूड़े के स्त्रोत स्थल-घरों से कूड़े का सेग्रीगेशन करवाकर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने पर जोर दिया जाएगा.
नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 जनवरी को खलियार वार्ड, 11 जनवरी को पुरानी मण्डी, 12 जनवरी को पड्डल, 13 जनवरी को नेला, 14 जनवरी को मंगवाई, 15 जनवरी को सन्यारड़, 16 जनवरी को तल्याहड़, 17 जनवरी को पैलेस.
18 जनवरी को पैलेस, 19 जनवरी को सुहड़ा मुहल्ला, 20 जनवरी को समखेतर, 21 जनवरी को भगवाहन, 22 जनवरी को थनेहड़ा, 23 जनवरी को बैहना व 24 जनवरी को दौहन्धी में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. जिसमें वार्ड के हॉट स्पॉट व अन्य जगहों की सफाई की जाएगी.
इस दौरान वार्डों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बैठको का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नगर निगम क्षेत्र के सभी शौचालयों की बेहतर सफाई व्यवस्था करवाई जाएगी.