हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: 10 से 25 जनवरी तक स्वर्ण जयंती स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन - सफाई अभियान

मंडी के नगर निगम क्षेत्र की सभी 15 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान वार्ड स्तर पर सफाई अभियान के अलावा कूड़े के स्त्रोत स्थल-घरों से कूड़े का सेग्रीगेशन करवाकर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने पर जोर दिया जाएगा.

Swarna Jayanti Swachhata Pakhwara Mandi News, स्वर्ण जयंती स्वच्छता पखवाड़ा मंडी न्यूज
10 से 25 जनवरी तक स्वर्ण जयंती स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

By

Published : Jan 7, 2021, 7:52 PM IST

मंडी:नगर निगम मंडी 10 से 25 जनवरी तक स्वर्ण जयंती स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन करने जा रही है. जिसमें नगर निगम क्षेत्र की सभी 15 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान वार्ड स्तर पर सफाई अभियान के अलावा कूड़े के स्त्रोत स्थल-घरों से कूड़े का सेग्रीगेशन करवाकर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने पर जोर दिया जाएगा.

नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 जनवरी को खलियार वार्ड, 11 जनवरी को पुरानी मण्डी, 12 जनवरी को पड्डल, 13 जनवरी को नेला, 14 जनवरी को मंगवाई, 15 जनवरी को सन्यारड़, 16 जनवरी को तल्याहड़, 17 जनवरी को पैलेस.

10 से 25 जनवरी तक स्वर्ण जयंती स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

18 जनवरी को पैलेस, 19 जनवरी को सुहड़ा मुहल्ला, 20 जनवरी को समखेतर, 21 जनवरी को भगवाहन, 22 जनवरी को थनेहड़ा, 23 जनवरी को बैहना व 24 जनवरी को दौहन्धी में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. जिसमें वार्ड के हॉट स्पॉट व अन्य जगहों की सफाई की जाएगी.

इस दौरान वार्डों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बैठको का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नगर निगम क्षेत्र के सभी शौचालयों की बेहतर सफाई व्यवस्था करवाई जाएगी.

33 रेहड़ी फड़ी धारकों को डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया प्रशिक्षण

वहीं, नगर निगम कार्यालय में वीरवार को रेहड़ी फड़ी धारकों के लिए चलाई गई पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत 33 रेहड़ी फड़ी धारकों को डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित दिया गया.

डिजिटल क्यूआर कोड और यूपीआई के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया

नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी वैंडरज को डिजिटल क्यूआर कोड और यूपीआई के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनयूएलएम के जिला प्रबंधक डॉ. अरूण कुमार चौबे इस स्व निधि योजना कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और सभी रेहड़ी फड़ी धारकों को इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details