धर्मपुर/मंडी: जिला के धर्मपुर उपमंडल के बंजाल में व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस ने व्यक्ति का शव उसके कमरे से बरामद किया है. व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को मामले की सुचना दी.
दरअसल, धर्मपुर उपमंडल की लगेंहड़ पंचायत के बंजाल गांव में मंगलवार को सुरेंद्र कुमार पुत्र सोहन लाल की संदिग्ध मौत हो गई. सुरेंद्र कुमार की पत्नी रीता देवी का कहना है कि बीते मंगलवार को जब वो दिहाड़ी लगाकर शाम करीब सात बजे घर पहुंची, तो सुरेंद्र कुमार कमरे में मुंह के बल गिरा हुआ था. उठाने पर जब सुरेंद्र कुमार नहीं उठा तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बरोटी से डॉक्टर को बुलाया और डॉक्टर ने सुरेंद्र कुमार को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.