सुंदरनगर: कांगू क्षेत्र की एक महिला ने डीएसपी गुरबचन सिंह को एक शिकायत पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि रात 11 बजे के करीब पुलिस के जवान घर में आकर उसके परिवार को बेवजह तंग कर रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि उनके ही कुछ परिवारिक सदस्यों की मिलीभगत से पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. पीड़िता ने बताया कि उनके पति के पिता का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है. ससुर की संपत्ति में उसका जेठ राजेश कुमार हिस्सा देने में आनाकानी कर रहा है. उनके जेठ ने उनके घर में आकर तोडफोड़ कर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी. उनके बेटे को भी बेवजह तंग किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है कि उसे भी स्कूल से निकलवा दिया जाएगा.