सुंदरनगर:कोरोना संकट काल में व्यापारी कभी पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोतरी तो कभी बिजली बिलों में इजाफे को लेकर परेशान हैं. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संकट के दौर में सारा व्यापार प्रभावित हुआ है. ऐसे में सरकार को कम से कम बिजली के बिलों को माफ कर देना चाहिए. बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा रह रहा है. व्यापारियों ने मांग की सरकार बिजली बिलों को माफ करें.
व्यापारियों ने बताया कपड़ा दुकान से लेकर ट्रांसपोर्ट व्यापार प्रभावित हुआ. व्यापारियों पर बिजली के बिल का बोझ बढ़ता जा रहा.टैक्सी ऑपरेटर और निजी बस मालिक डीजल के बढ़ते दाम बढ़ने को लेकर परेशान हैं. बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं, तो दूसरी ओर टैक्सी ऑपरेटर और निजी बस में सफर के लिए यात्री नहीं मिल रहे. बस में मात्र 8 से 10 सवारियां नजर आ रही हैं.