मंडी: लक्ष्मी नाट्यनिकेतन अलसिंडी की ओर से आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता सुंदरनगर ने अपने नाम कर ली है. फाइनल मुकाबले में सुंदरनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलसिंडी टीम को मात दी. दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला माहूंनाग और सुंदरनगर के बीच हुआ. जिसमें सुंदरनगर की टीम विजेता रही, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अलसिंडी और कांडा के मध्य हुआ. अलसिंडी की टीम ने इस दौरान शानदार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया.
फाइनल मुकाबले में अलसिंडी और सुंदरनगर के टीम में कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सुंदरनगर टीम ने अलसिंडी टीम को पहले सेट में 25-23, दूसरे सेट में 25-22 और तीसरे सेट में 25-22 से जीत हासिल कर प्रतियोगिता अपने नाम की. अलसिंडी टीम उपविजेता रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर भाजपा अलसिंडी बूथ अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यातिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.