सुंदरनगर : घर से लापता हुई विवाहित महिला का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने कांगू से लापता हुई विवाहित महिला को उत्तराखंड के देहरादून से ढूंढ निकाला है. महिला के बयान एसडीएम कोर्ट में दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी है. महिला दो बच्चों की मां बताई जा रही है.
देहरादून से मिली लापता महिला, एक हफ्ता पहले घर से हो गई थी 'गायब' - Sundernagar police found missing woman in Dehradun
11 फरवरी को लापता हुई विवाहिता को सुंदरनगर पुलिस ने देहरादून से खोज निकाला है. पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में महिला के बयान दर्ज करवाकर परिजनों को सूचना दे दी है.
देहरादून में मिली लापता विवाहिता
एसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर के कांगू की एक महिला 11 फरवरी को अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने महिला के लापता होने की सूचना थाने में दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम महिला की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने महिला को देहरादून से ढूंढ निकाला है. हालाकि पुलिस ने यह बताने में परहेज किया कि महिला किन कारणों से गायब हुई थी.