हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर पुलिस को मिली सफलता, चेक बाउंस मामले में पकड़ा गया उद्घोषित अपराधी - ढाबण गांव

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने आरोपी को ढाबण गांव से दबोचा है.

sundernagar police
सुंदरनगर पुलिस को मिली सफलता, चेक बाउंस मामले में धरा उद्घोषित अपराधी

By

Published : Dec 8, 2019, 7:33 AM IST

सुंदरनगर: पुलिस थाना सुंदरनगर ने चेक बाउंस व आईपीसी की धारा 174 के मामले में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन एक चेक बाउंस व आईपीसी की धारा 174 के मामले में आरोपी को बल्ह उपमंडल के ढाबण से धर दबोचा है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अनंत राम के खिलाफ सुंदरनगर न्यायालय के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 में चेक बाउंस के बाद आईपीसी की धारा 174 में मामले विचाराधीन थे. आरोपी अनंत राम लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने अनंत राम को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

वीडियो.

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, सुंदरनगर पुलिस थाना टीम को आरोपी की ढाबण गांव में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर सुंदरनगर पुलिस टीम ने कॉन्स्टेबल दिनेश और राकेश ने बल्ह के ढाबण में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया गया.

ये भी पढे़ं: दोस्त के कमरे में मृत मिला व्यक्ति, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details