सुंदरनगर: पुलिस थाना सुंदरनगर ने चेक बाउंस व आईपीसी की धारा 174 के मामले में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन एक चेक बाउंस व आईपीसी की धारा 174 के मामले में आरोपी को बल्ह उपमंडल के ढाबण से धर दबोचा है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अनंत राम के खिलाफ सुंदरनगर न्यायालय के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 में चेक बाउंस के बाद आईपीसी की धारा 174 में मामले विचाराधीन थे. आरोपी अनंत राम लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने अनंत राम को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था.