हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में पुलिस जवानों को मिलेगी राहत, NCC कैडेट्स ने सुंदरनगर में संभाला मोर्चा - कर्फ्यू के दौरान एनसीसी केडेट्स

प्रदेश भर में कर्फ्यू के दौरान सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों के लिए राहत देने के लिए अब एनसीसी केडेट्स को फील्ड में उतार दिया गया है. मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं ली जा रही हैं. इस दौरान एनसीसी केडेट्स सुदंरनगर के बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं.

sundernagar ncc cadets during curfew
कर्फ्यू के दौरान सुंदरनगर एनसीसी कैडेट्स

By

Published : Apr 12, 2020, 7:32 PM IST

सुदंरनगरःकोरोना संक्रमण के चलते दिन-रात ड्यूटी रहे पुलिस के जवानों को राहत देने के लिए अब एनसीसी कैडेट्स को भी फील्ड में उतार दिया गया है.

कर्फ्यू के दौरान जिला के सुंदरनगर उपमंडल के बीएसएल कॉलोनी व बाजार सहित सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल सुंदरनगर के एनसीसी के कैडेट्स की सेवाएं ली जा रही हैं.

एनसीसी कैडेट्स इस महामारी के चलते बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे और पुलिस जवानों के लिए राहत के तौर पर प्रशासन की ओर से यह पहल की गई है.

वीडियो.

इसके साथ ही स्वयंसेवी इस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक सामग्री भी लोगों को बांट रहे हैं और उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं. इसके अलावा जिन दुकानों में सोशल डिस्टेंस को लेकर नियमों की पालना नहीं की जा रही है, ऐसे दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है.

वहीं, सस्ते राशन के डिपो में भी महिला मंडल तूनाही कॉलोनी में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. महिला मंडल की प्रधान नीलम पटियाल इस कार्य को बखूबी अंजाम देने में जुटी हुई है.

कमलेश सेन एनसीसी ऑफिसर का कहना है कि यहां पर एक दर्जन के तकरीबन एनसीसी के कैडेट्स जो हैं स्वेच्छा से लोगों को इस महामारी के चलते जागरूक करने के लिए तैनात किए गए हैं.

पढ़ेंःजो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details