मंडी: कोरोना के खतरे से सुंदरनगर का राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला स्थगित कर दिया गया है. सुंदरनगर के एसडीएम नलवाड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल चौहान की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर परिषद के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा, कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान और पार्षदों ने भाग लिया.
सुंदरनगर में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला स्थगित
इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कोरोना के खतरे के चलते सुरक्षा की दृष्टि से सुंदरनगर में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला लगातार दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है. गौर हो कि सुंदरनगर में 22 मार्च से 28 मार्च तक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का आयोजन किया जा रहा था.
राज्य स्तरीय देवता मेले के आयोजन पर चर्चा
इसके लिए प्रशासन और मेला कमेटी की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी. मेले को लेकर बैठकों का आयोजन भी चल रहा था. इस दौरान सरकार की जारी वर्तमान गाइडलाइंस पर चर्चा की गई और अब अप्रैल में होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेले के आयोजन पर चर्चा की गई है.