हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस अस्पताल को 10 वर्ष के बाद मिली फोटो इमल्सी फायर मशीन, आसानी से होगा सफेद मोतिया का इलाज - mandi news

सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लोगों को अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन की सुविधा जल्द मिलना शुरू हो जाएगी. विधायक राकेश जम्वाल ने 11 लाख रुपये की लागत से लगाई गई मोतिया बिंद के इलाज की मशीन का लोकार्पण किया.

white cataract treatment at sundernagar hospital
सिविल अस्पताल सुंदरनगर

By

Published : Jan 27, 2020, 7:43 PM IST

सुंदरनगरःसिविल अस्पताल सुंदरनगर में लोगों को अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन की सुविधा जल्द मिलना शुरू हो जाएगी. विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार को अस्पताल में 11 लाख रुपये की लागत से लगाई गई मोतिया बिंद की फोटो इमल्सी फायर मशीन का लोकार्पण किया.

इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि फोटो मशीन के लगने से अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से किए जा सकेंगे. खास बात यह है कि इस ऑपरेशन के लिए मरीज को सुन्न करने के लिए किसी इंजेक्शन की जरूरत भी नहीं होती है. फेको मशीन के जरिए करीब आधा घंटा पहले आंखों में केवल ड्रॉप्स डालकर इस ऑपरेशन किया जाता है.

वीडियो.

इस मशीन के जरिए अल्ट्रासाउंड की एनर्जी से ही मोतिया को तोड़ा जा सकता है. मशीन के माध्यम से 3 एमएम के कट से सफेद मोतिया को निकालकर लेंस डाल दिया जाता है. यह ऑपरेशन बिना टांके के भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस ऑपरेशन के बाद व्यक्ति कुछ ही दिनों के बाद अपना काम शुरु कर सकते हैं.

ये भी पढे़ंःखबरां पहाड़ां री: मौसम साफ हुंदे ही हिमाचल रे जंगलां च आग लगणे रा सिलसिला शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details