मंडी:जिला के 6 शहरी निकायों की 50 सीटों से 24 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. कांग्रेस के हिस्से में 14 सीटें ही आई हैं, जबकि अन्य की झोली में 10 सीटें गई हैं. वहीं, जिला के 2 वार्डों में एक भी उम्मीदवार नहीं होने के कारण वोटिंग नहीं हुई. इसमें नगर परिषद नेरचौक और नगर पंचायत करसोग का एक-एक वार्ड शामिल रहा.
जिला की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर में परिणाम एक तरफा भाजपा के पक्ष में रहा. 13 वार्डों में से 8 में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. चुनावी नतीजों में 2 निर्दलीय और मात्र 3 जगहों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जीत पाने वाले दोनों निर्दलीय भी बीजेपी विचारधारा के बताए जा रहे हैं.
भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की शानदार जीत से स्थानीय विधायक और प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल का कद और ऊंचा हुआ है. भाजपा विजेता उमीदवारों ने विश्राम गृह सुंदरनगर पहुंचकर विधायक राकेश जम्वाल से मुलाकात की. जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला. समर्थकों आतिबाजी और ढोल नगाड़ों की थाप पर अपने नेताओं का स्वागत किया.