सुंदरनगर/मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सुंदरनगर विधानसभा सीट संख्या 27 है. यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. सुंदरनगर विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा के राकेश जम्वाल ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2012 में यहां कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. सुंदरनगर विधानसभा सीट पर लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी पार्टी ने राज किया है. (Sundernagar Assembly Seat ) ( Congress Candidate Sohan Lal thakur) ( BJP Candidate Rakesh Kumar Jamwal) (Independent Candidate Abhishek Thakur)
सुंदरनगर सीट पर वोटिंग: 2022 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिले में 75.31% मतदान हुआ. सुंदरनगर विधानसभा में 83 हजार 13 में से 64 हजार 162 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं की संख्या की बात करें तो कुल 31623 पुरुष और 32956 महिला मतदाता शामिल हैं. सुंदरनगर में 77.80% मतदान दर्ज किया गया. ( himachal pradesh elections result 2022 )
पिछले चुनावों के नतीजे :2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जम्वाल ने जीत दर्ज की थी, उन्हें 32545 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल को 23282 मत मिले थे. इस तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जम्वाल ने 9263 मत के अंतर से जीत हासिल की थी. इससे पहले 2012 में कांग्रेस के प्रत्याशी सोहनलाल ने जीत दर्ज की थी. 2007 में यहां से भाजपा के प्रत्याशी रूप सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल ठाकुर जीते थे.
छह बार जीत दर्ज कर चुके हैं रूप सिंह ठाकुर: सुंदरनगर विधानसभा सीट पर भाजपा नेता रूप सिंह ठाकुर 6 बार विधायक रह चुके हैं. 1972 के विधानसभा चुनावों में यहां से गंगा सिंह ने जीत दर्ज की थी. 1977 में रूप सिंह ने जनता पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की और हिमाचल प्रदेश के सबसे युवा मंत्री भी बने. दूसरी बार 1982 में विधायक का चुनाव जीते, इसके बाद 1985 में विधायक चुने गए, फिर 1990 में रूप सिंह चौथी बार विधायक बने. 1998 में रूप सिंह पांचवीं बार और 2007 में छठी बार विधायक चुने गए.
2012 में हुआ था त्रिकोणीय मुकाबला: वर्ष 2012 में रूप सिंह ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर निराशा हाथ लगी और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. वर्ष 2012 में सुंदरनगर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. जिसमें कांग्रेस के सोहन लाल ठाकुर को 24258 मत, निर्दलीय रूप सिंह ठाकुर को 15268 और भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे राकेश जम्वाल को 11500 मत हासिल हुए.
जब राकेश जम्वाल को मिला था रूप सिंह का साथः 2017 में राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा. 2017 के विधानसभा चुनावों में रूप सिंह ठाकुर ने राकेश जम्वाल का साथ दिया और 100 से अधिक जनसभाओं में उनके लिए वोट मांगे मांगे थे. जिसके दम पर राकेश जम्वाल विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुए. राकेश जम्वाल ने 9263 मतों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सोहनलाल ठाकुर को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके उपरांत रूप सिंह ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी और सरकार में कोई भी पद ना मिलने और किसी कार्यक्रम व जनसभा में न्योता न देने पर रूप सिंह ठाकुर के समर्थक काफी नाराज दिखे. नाराजगी से खफा होकर रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर पिछले 5 वर्षों से लगातार जनता के बीच डटे रहे और 2022 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय चुनावी मैदान में कूद गए.