सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला ग्राम पंचायत रोहंडा के औकल गांव का है. जहां दो युवकों ने रात घर के बाहर खड़ी जीप के स्टेपनी चोरी की, जिसे कुछ लोगों ने देखा उसके बाद उनको पकड़कर थाने में सूचित किया गया.
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने एक स्टेपनी अपनी गाड़ी में लगा ली थी. बाद में पुलिस ने खुलाकर उसे जब्त कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तत्तापानी निवासी दो युवकों मोहनलाल और प्रकाश चंद को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पहले की गई चोरियों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया निहरी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें सामने आई थी, आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए निहरी पुलिस चौकी को कड़े निर्देश दिए गए थे. इस पर स्थानीय लोगों की मदद से बदमाशों को पकड़ा गया. प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि आरोपियों का पुलिस रिमांड न्यायालय से मांग कर और वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें :जनसंख्या विस्फोट किसी भी राष्ट्र के लिए गंभीर समस्या: डॉ. दिनेश ठाकुर