हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपलब्धि: CCTNS रैकिंग में सुंदरनगर थाना हिमाचल में अव्वल

केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस की थानावार रैंकिंग में मंडी के पुलिस थाना सुंदरनगर ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है. सीसीटीएनएस रैंकिंग में सुंदरनगर थाने ने 29.45 अंक हासिल किए. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने सुंदरनगर थाने के स्टाफ को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है. (Sundar Nagar First In CCTNS Ranking in Himachal) (Sundar Nagar Police Station tops CCTNS ranking)

Sundar Nagar Police Station tops CCTNS ranking
CCTNS की रैकिंग में मंडी का सुंदरनगर थाना हिमाचल में प्रथम

By

Published : Dec 3, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 4:12 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपाय, ऑनलाइन शिकायत निष्पादन, असामाजिक तत्वों का ऑनलाइन रिकॉर्ड, एफआईआर और अन्य मानकों को आधार बनाकर प्रदेश के सभी थानों की रैंकिंग जारी की है. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम (CCTNS) के तहत कार्य कुशलता को लेकर जारी त्रैमासिक रैंकिंग में मंडी पुलिस ने अन्य सभी जिला पुलिस को पछाड़ते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर को प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है. (Sundar Nagar First In CCTNS Ranking in Himachal) (Sundar Nagar Police Station tops CCTNS ranking)

थाना के सीसीटीएनएस में बतौर नोडल अधिकारी तैनात महिला कांस्टेबल सपना शर्मा ने अपनी टीम सहित इस उपलब्धि को हासिल किया है. इस रैंकिंग में पुलिस थाना सुंदरनगर ने 30 में से 29.45 अंक हासिल किए हैं. सीसीटीएनएस टीम में नोडल अधिकारी कांस्टेबल सपना शर्मा के साथ कांस्टेबल राजेश ठाकुर और कांस्टेबल किरण भी तैनात हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और एसएचओ भारत भूषण ने पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है. (Sundar Nagar Police Station) (Crime and Criminal Tracking Networking System)

वीडियो.

इस उपलब्धि पर पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस टीम को एसपी मंडी कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. बता दें कि सीसीटीएनएस का मुख्य उद्देश्य ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग के लिए व्यापक और एकीकृत प्रणाली प्रदान करना है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा इसे शुरू किया गया है और यह परियोजना भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (एनईजीपी) के तहत आती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस कार्य कुशलता को लेकर त्रैमासिक आधार पर थानों की रैंकिंग की जाती है.

पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के तहत 50 से अधिक एफआईआर वाले थाने को कैटेगरी-1 में रखा जाता है और इसे सैफरन, 50 से कम और 20 से अधिक एफआईआर वाले कैटेगरी-2 को व्हाइट और 20 से कम प्राथमिकी वाली कैटेगरी-3 को ग्रीन कहा जाता है. वर्ष 2022 में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने के बाद अब एक जुलाई से 30 सितंबर तक तीसरे क्वार्टर की रैंकिंग में मंडी जिला पुलिस के सुंदरनगर थाना को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें:दस पहाड़ी राज्यों को पछाड़ कर हिमाचल प्रदेश ने CCTNS लागू करने में प्रथम स्थान हासिल किया, सीएम जयराम ने दी बधाई

Last Updated : Dec 3, 2022, 4:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details