शिमला:हिमाचल प्रदेश में धान की बिक्री ने किसानों को इस बार मालामाल कर दिया है. प्रदेश सरकार ने पहली बार लक्ष्य से अधिक धान की खरीद की है. जिससे किसानों की 50.4 करोड़ की कमाई हुई है. प्रदेश के चार जिलों में 10 मंडियों के माध्यम से से धान की खरीद की गई. ऐसे में किसानों को घर द्वार पर धान बेचने की सुविधा मिली है. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से किसानों से धान की खरीद की है.
26 दिसंबर तक हुई धान की खरीद: दरअसल, प्रदेश सरकार का मकसद किसानों की आर्थिक सेहत को सुधारना है. इसके लिए सरकार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीद की. ताकि किसान सरकार की योजना का लाभ उठा सके. सरकार ने 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक धान की खरीद की. इसके लिए कुल 3746 किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर के 22897.95 मीट्रिक टन धान की बिक्री की. प्रदेश में पहली बार निर्धारित लक्ष्य से अधिक धान की खरीद हुई है. सरकार ने धान खरीद के लिए 22000 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया था. वहीं, सरकार ने 22897.95 मीट्रिक टन धान की खरीद की. जो लक्ष्य से करीब 897 मीट्रिक टन अधिक है.