हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर का आज होगा भूमि पूजन, सुकेत व्यापार मंडल जलाएगा 108 देसी घी के दिये - Ram Temple Foundation Stone

राम मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ पर सुंदरनगर का सुकेत व्यापार मंडल इस विशेष दिन को एक पर्व के रुप में मनाएगा. कार्यक्रम में सरकार के शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसे निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही व्यापारी और महिलाएं चबूतरे पर 108 शुद्ध देसी घी के दीपक जलाएंगे.

Ram temple
फोटो.

By

Published : Aug 5, 2020, 8:00 AM IST

सुंदरनगर/मंडी:अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ पर सुंदरनगर का सुकेत व्यापार मंडल इस विशेष दिन को एक पर्व के रुप में मनाएगा. शहर के बीच में स्थित गोपाल मंदिर समिति सरकार के निर्देशों के तहत मंदिर में किसी भी कार्यक्रम को आयोजित नहीं करेगी.

ऐसे में सुकेत व्यापार मंडल इस कार्यक्रम को भोजपुर बाजार के बीच में स्थित पुराने पीपल के पेड़ पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा. सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि कार्यक्रम में सरकार के शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसे निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही व्यापारी और महिलाएं चबूतरे पर 108 शुद्ध देसी घी के दीपक जलाएंगे.

इसके अलावा श्री राम के उद्घोषों के साथ इस पर्व को मनाने का शुरुआत होगी. इसके बाद महिलाएं श्री राम स्तुति के साथ सुंदरकांड का पाठ भी करेंगी. सुरेश कौशल ने बताया कि भोजबार बाजार की तनुजा कौशल, विजय अग्रवाल, सुषमा कौशल, नूतन सौनी, आशा पूरी, नीलम शर्मा, गगना शर्मा, चंपा शर्मा और कुसुमलता सुंदरकांड पाठ करेंगी. सुबह बजे से साढ़े नौ बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंत में व्यापार मंडल प्रसाद भी वितरित करेगा.

गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जा रहे हैं. यहां आज साढ़े 12 बजे राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा. 32 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में मुख्य पूजा होगी. मंच पर संघ प्रमुख भागवत समेत 5 लोग मौजूद रहेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे

ये भी पढ़ें:बुधवार को सराज-बालीचौकी का दौरा करेंगे CM जयराम, कई विकासात्मक कार्यों का करेंगे शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details