सुंदरनगर/मंडी:सुंदरनगर में स्थापित हिमाचल प्रदेश की प्रथम देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि व चेयरमैन वीरेंद्र सूद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.
जानकारी देते हुए वाटिका के संस्थापक अभिषेक सोनी ने बताया है कि सलाह वार्ड वासियों ने मुख्यातिथि और अन्य गणमान्य सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर ने वाटिका में पदम वृक्ष का वृक्षारोपण किया. ग्रामीण क्षेत्रों में यह वृक्ष आजकल मुश्किल से ही प्राप्त होता है. देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका में पदम वृक्ष स्थानीय लोगों को आसानी से उपलब्ध होगा.
इस अवसर पर मुख्यातिथी सुरेश कौशल ने कहा कि इस वाटिका के निर्माण से सुंदरनगर का धार्मिक महत्व और बढ़ गया है. इस वाटिका के सौंदर्यीकरण के लिए सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर की ओर से जल्द सहयोग किया जाएगा. उन्होंने सलाह वासियों और प्रदेश की जनता को नवग्रह वाटिका बनाने पर बधाई भी दी.