मंडी: प्रदेश सरकार ने कला भाषा व संस्कृति विभाग को इस दिशा में एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, संबंधित विभाग द्वारा देवालयों व देव कारज को खोलने के लिए बनाए जाने वाली एसओपी के लिए विभिन्न देव कमेटियों से भी सुझाव आमंत्रित किए गए हैं.
इस संबंध में सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर ने भी विभाग को अपने सुझाव ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किए गए हैं. जानकारी देते हुए सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉ. अभिषेक सोनी ने कमेटी ने देवालय खोलने और देव कारज शुरू करने को लेकर बनने वाली एसओपी के लिए कला भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे भारत देश में लाकडाउन किया गया था और आजकल सरकार द्वारा भारत अनलॉक भी किया जा रहा है. इसके दूसरे चरण में समस्त देशवासियों ने प्रवेश किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मंदिर खोलने के लिए गाइडलाइंस बनाने के लिए कला भाषा और संस्कृति विभाग से जानकारी मांगी गई है.
इस विषय पर सुुकेत सर्व देवता कमेटी द्वारा विभाग के साथ सांझे किए हैं. अभिषेक सोनी ने कहा सभी सुझाव कमेटी द्वारा देवभूमि की देव संस्कृति को मद्देनजर रखते हुए विभाग के समक्ष प्रेषित किए हैं. कमेटी ने विभाग सेे इन सभी सुझावों पर गौर करते हुए स्थानीय मंदिरों को खोलने की गाइडलाइंस बनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-रिज मैदान पर एक बार फिर से सुनाई दी घोड़ों की टाप, वापस लौटे वो पुराने दिन