हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुकेत देवता मेला से ठीक पहले देव बाला टिक्का हलेल ध्यान में मग्न - मंडी

सुकेत देवता मेला 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा, लेकिन मेला शुरू होने से ठीक पहले क्षेत्र के देव बाला टिक्का हलेल ध्यान में चले गए हैं.

बाला टिक्का हलेल

By

Published : Mar 31, 2019, 9:14 PM IST

सुंदरनगर: सुकेत देवता मेला 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा, लेकिन मेला शुरू होने से ठीक पहले क्षेत्र के देव बाला टिक्का हलेल ध्यान में चले गए हैं.

जानकारी देते हुए सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कहा कि दे बाला टिक्का हलेल ने अचानक से अपने गुर के माध्यम से ध्यान अवस्था में जाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि देव बाला टिक्का हर साल अन्य देवी-देवताओं की तरह केवल भाद्रपद में ही ध्यान अवस्था में रहते हैं.

अभिषेक सोनी ने कहा कि देव आज्ञा का पालन करते हुए अब देवता को अगले देव आदेशों तक ध्यान अवस्था में रखा जाएगा और देवता मेला को लेकर स्थिति पहले नवरात्र को स्पष्ट होगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details