करसोग: पुराना बाजार में एक 56 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई. सब-इंस्पेक्टर संतोष राम करसोग पुलिस थाने में कार्यरत थे. पोस्टमार्म के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. सब-इंस्पेक्टर संतोष राम हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखते थे. डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि सब इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार हमीरपुर में ही किया जाएगा.
हृदय गति रुकने से सब-इंस्पेक्टर की मौत
पुलिस थाना करसोग में सब-इंस्पेक्टर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. सब-इंस्पेक्टर ने 10 दिन पहले ही करसोग थाना में कार्यभार संभाला था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर संतोष राम सोमवार सुबह जब पुराना बाजार की तरफ सैर पर निकले थे, तो अचानक वह सड़क पर गिर गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना करसोग को दी.