हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांवीधार में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, अब तत्तापानी की हर पंचायत में SHC की सुविधा हुई सुनिश्चित - Local MLA Hiralal

सतलुज नदी के किनारे मकर सक्रांति के दिन एक ही बर्तन में 1995 किलो की खिचड़ी बनाए जाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज तत्तापानी क्षेत्र में सांवीधार ही एक ऐसी पंचायत थी जहां लोगों को अभी तक उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा तक नहीं थी. आजादी के सात दशक बाद उप स्वास्थ्य केंद्र अब खुल गया है. इस तरह तत्तापानी क्षेत्र के तहत अब कोई भी पंचायत बिना उप स्वास्थ्य केंद्र के नहीं बची है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 2, 2021, 6:44 PM IST

करसोग:देवभूमि मंडी के उपमंडल करसोग के तहत तत्तापानी क्षेत्र की सांवीधार पंचायत में भी अब उप स्वास्थ्य केंद्र खुल गया है. इसको शुक्रवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने जनता के लिए समर्पित किया. सांवीधार खंडेरी में खोले गए इस उप स्वास्थ्य केंद्र से दूरदराज के 20 गांव में रहने वाली 2 हजार की आबादी को घरद्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार

तत्तापानी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा के बाद यहां स्थित इस उप स्वास्थ्य केंद्र को सांविधार खंडेरी के लिए शिफ्ट किया गया था. अब उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में दूरदराज की पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लाभान्वित होने वाली जनता ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है.

वीडियो.

आखिरी पंचायत में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र

बता दें कि सतलुज नदी के किनारे मकर सक्रांति के दिन एक ही बर्तन में 1995 किलो की खिचड़ी बनाए जाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज तत्तापानी क्षेत्र में सांवीधार ही एक ऐसी पंचायत थी जहां लोगों को अभी तक उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा तक नहीं थी. आजादी के सात दशक बाद उप स्वास्थ्य केंद्र अब खुल गया है. इस तरह तत्तापानी क्षेत्र के तहत अब कोई भी पंचायत बिना उप स्वास्थ्य केंद्र के नहीं बची है.

हजारों लोगों को मिलेगा उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ

राष्ट्रीय स्तर पर जितने भी स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित होते हैं, उसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ही सबसे छोटी इकाई है. इसी तरह से लोगों के बीच जाने का भी उप स्वास्थ्य केंद्र एक सबसे सुगम साधन है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले वैक्सीनेशन, कोविड एक्टिव केस फाइडिंग, टीबी व मलेरिया सहित कई अन्य तरह के कार्यक्रम अब सांवीधार खंडेरी उप स्वास्थ्य केंद्र से चलेंगे. इसका सीधा लाभ साथ लगती 2 हजार की आबादी को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details