मंडी:महाविद्यालय मंडी में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. कोरोना महामारी के कारण इस बार प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए कमेटियों का भी गठन किया है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बीबीए और बीसीए में प्रवेश लेने के लिए इस बार ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया है.
कॉलेज प्राचार्य राकेश शर्मा ने कहा कि बीबीए और बीसीए प्रथम वर्ष में इस बार ज्यादा छात्रों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है. उन्होंने कहा कि बीबीए और बीसीए प्रथम वर्ष में चयनित हुए छात्रों की सूची 22 अगस्त को कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि सूची जारी करने के बाद छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करवाने के लिए 3 दिन का समय दिया जाएगा. चयनित छात्रों को 25 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी. उन्होंने कहा कि चयनित छात्र के ऑनलाइन फीस जमा न करवाने पर अगले छात्र को मौका दे दिया जाएगा.