मंडी: कोरोनावायरस महामारी के चलते सरकार के द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रदेश में स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभी भी डर रहे हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूरे प्रदेश में 19 अक्टूबर से 12वीं और 10वीं बोर्ड कक्षा के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे, लेकिन जिला के स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी ना के बराबर रही.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल स्कूल मंडी में मात्र 15 विद्यार्थियों ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई वहीं, गर्ल्स स्कूल मंडी में एक भी छात्रा ने अपनी हाजिरी दर्ज नहीं करवाई. बाल स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य परश राम सैनी ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार स्कूल खोल दिए गए हैं.