हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: स्कूलों में छात्रों की हाजिरी ना के बराबर, अभिभावक बच्चों को नहीं भेज रहे स्कूल - हिमाचल स्कूल न्यूज

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूरे प्रदेश में 19 अक्टूबर से 12वीं और 10वीं बोर्ड कक्षा के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे, लेकिन जिला के स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी ना के बराबर रही. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल स्कूल मंडी में मात्र 15 विद्यार्थियों ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई वहीं गर्ल्स स्कूल मंडी में एक भी छात्रा ने अपनी हाजिरी दर्ज नहीं करवाई.

Students did not arrive in schools in mandi
फोटो.

By

Published : Oct 19, 2020, 3:46 PM IST

मंडी: कोरोनावायरस महामारी के चलते सरकार के द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रदेश में स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभी भी डर रहे हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूरे प्रदेश में 19 अक्टूबर से 12वीं और 10वीं बोर्ड कक्षा के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे, लेकिन जिला के स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी ना के बराबर रही.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल स्कूल मंडी में मात्र 15 विद्यार्थियों ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई वहीं, गर्ल्स स्कूल मंडी में एक भी छात्रा ने अपनी हाजिरी दर्ज नहीं करवाई. बाल स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य परश राम सैनी ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार स्कूल खोल दिए गए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद 19 अक्टूबर से स्कूल में नियमित कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है और विद्यार्थियों को पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाते हुए कक्षाओं में बिठाया जा रहा है. उन्होंने बच्चों से स्कूल में आकर कक्षाएं लगाने का आग्रह किया है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रभावित ना हो इसके लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी एसओपी का स्कूलों में सख्ती से पालन भी किया जा रहा है. बावजूद इसके स्कूलों में छात्रों की संख्या ना के बराबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details