मंडी : हिमाचल प्रदेश में युवकों द्वारा शिक्षण संस्थानों में उत्पात मचाए जाने की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के चैलचौक की एक निजी यूनिवर्सिटी में सामने आया है. यहां दो छात्र गुटों में लात घूसे बरसे. इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंडी की निजी यूनिवर्सिटी में जमकर बरसे लात घूसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल हुए वीडियो में छात्रों के दो गुट आपस में एक दूसरे को निर्ममता से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दर्ज किया मामला.
मंडी में निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों में झड़प
जानकारी के अनुसार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ लिया है. वायरल हुए वीडियो में छात्रों के दो गुट आपस में एक दूसरे को निर्ममता से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
मामले को लेकर गोहर थाना के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल हुमेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस इस लड़ाई-झगड़े के मामले में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र इस झगड़े में शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.