हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली बार एसोसिएशन के समर्थन में उतरे मंडी के वकील, अदालती कार्यवाही में नहीं लिया हिस्सा

दिल्ली बार एसोसिएशन और दिल्ली पुलिस के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है. तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस जवानों और कुछ वकीलों के बीच झड़प हो गई थी. इस बीच भड़के वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

By

Published : Nov 4, 2019, 12:41 PM IST

दिल्ली बार एसोसिएशन के समर्थन में उतरे मंडी के वकील

मंडी: दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार को मंडी बार एसोसिएशन ने दिल्ली बार एसोसिएशन को समर्थन देते हुए अदालती कार्यवाही में हिस्‍सा नहीं लिया. दिल्ली बार एसोसिएशन के समर्थन में मंडी में वकीलों ने रैली निकाली और जोरदार नारेबाजी की.

वकीलों का कहना है कि दिल्ली में पुलिस ने कुछ वकीलों पर हमला किया और उनकी गाड़ियों को तोड़ा है. जिसे बिलकुल सहन नहीं किया जाएगा. दिल्ली पुलिस को गलत ठहराते हुए बार एसोसिएशन मंडी के प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों पर हमला किया और बिना किसी सूचना गोलियां भी दागी. इसके खिलाफ बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर आज अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.

वीडियो.

प्रधान बार एसोसिएशन मंडी दिनेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिटलरशिप वाला रवैया बनाया हुआ है. उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार लॉयर्स प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाए और इसे तुरंत लागू किया जाए. जिससे वकीलों पर दिनदिहाड़े हो रहे हमलों पर अंकुश लग सके. बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट से आग्रह है कि कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाएं ताकि वकीलों पर हमला करने वाले और कामकाज बाधित करने वालों शिकंजा कसा जा सके.

बता दें कि दिल्ली बार एसोसिएशन और दिल्ली पुलिस के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है. तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस जवानों व कुछ वकीलों के बीच झड़प हो गई थी. इस बीच भड़के वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए इंदरूनाग के दरबार पहुंचे डीसी कांगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details