हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में कोविड नियमों की अवहेलना, लगा 5 हजार रुपये का जुर्माना

शादी समारोह में कोविड नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. हटली थाना के प्रभारी उधम सिंह ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस ने गांव खनोट में आचानक छापामारी की. इस दौरान एक शादी में धाम का आयोजन किया जा रहा था. पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी क‌ार्रवाई करते हुए आयोजनकर्ता पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 6, 2021, 9:40 AM IST

सरकाघाट/मंडी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया है. शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है. नियमों की अवहेलना पर पुलिस कड़ी कार्रवाई भी कर रही है. खनोट गांव में नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

शादी समारोह में धाम बनाने पर हटली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आयोजनकर्ता पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है. गांव में पुलिस को देखकर धाम बनाने वाले रसोइया सहित टेंट वाले मौके से फरार हो गए. पुलिस की इस कार्रवाई से शादी समारोह में हड़कंप मच गया.

पांच हजार रुपये का जुर्माना

हटली थाना के प्रभारी उधम सिंह ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस ने गांव खनोट में आचानक छापामारी की. इस दौरान एक शादी में धाम का आयोजन किया जा रहा था. पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी क‌ार्रवाई करते हुए आयोजनकर्ता पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. पुलिस ने रसोइया और टेंट वालों को थाने में तलब किया है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बांटी होम आइसोलेशन किट, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details