मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास शुक्रवार शाम को कार पर पत्थर गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक परिवार कुल्लू से मंडी की ओर जा रहा था और अचानक पहाड़ी से पत्थरों की बरसात हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 6 से 9 मील के बीच वाहन चालकों के सफर बेहद ही खतरनाक हो गया है. शुक्रवार सुबह भी इस हाईवे पर 2 बार लैंडस्लाइड हुआ था. जिसके बाद 3 बजे के करीब हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया. वहीं, शुक्रवार देर शाम को एक बार पहाड़ी से अचानक पत्थरों की बरसात हो गई. जिसकी चपेट एक कार आ गई.
कार में दो बच्चों सहित 4 लोग सवार थे, जिनमें से 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत ही गई, जबकि बच्चे की माता-पिता व छोटा बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है, जहां इनका उपचार जारी है. मां की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पिता व छोटा बच्चा अभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह परिवार मंडी जिले के सुंदरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. यह परिवार कार से कुल्लू से मंडी की ओर आ रहा था. इनकी कार के आगे पीछे और भी गाड़ियां चल रही थी. इन गाड़ियों पर भी पत्थर गिरे हैं और कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 9 व 6 मील में पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. जिसके चलते दोनों ओर से ट्रैफिक बंद कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-Chamba Accident: पुलिसकर्मियों को लिफ्ट लेना पड़ा भारी, बोलेरो नाले में गिरने से 6 जवान सहित 7 की मौत, हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित