मंडी: हिमाचल में 19 मई को सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है. मंडी जिला में विभाग की विशेष टीम ने दो दिन में 70 लीटर लाहन और 16500 मिली देशी शराब बरामद की है.
आचार संहिता के चलते राज्य कर एवं आबकारी विभाग की विशेष टीम लगातार मंडी जिला में अवैध शराब के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सुंदरनगर, नौलखा, चतरोखड़ी, हराबाग, सलापड़, गंबर पुल, रिवालसर, कोटलू, द्रंग, ऐजू, और जोगिंद्रनगर समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई.