हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की टीम रोक रही लोस चुनाव में शराब की मिलावट! छापेमारी में अवैध शराब बरामद - देशी शराब

मंडी में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की विशेष टीम कर रही है छापेमारी. विभाग की पांच टीमें जिलाभर में दे रही है दबिश. दो दिन में 70 लीटर लाहन, 16500 मिली देशी शराब बरामद.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 15, 2019, 5:45 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 10:22 PM IST

मंडी: हिमाचल में 19 मई को सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है. मंडी जिला में विभाग की विशेष टीम ने दो दिन में 70 लीटर लाहन और 16500 मिली देशी शराब बरामद की है.

आचार संहिता के चलते राज्य कर एवं आबकारी विभाग की विशेष टीम लगातार मंडी जिला में अवैध शराब के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सुंदरनगर, नौलखा, चतरोखड़ी, हराबाग, सलापड़, गंबर पुल, रिवालसर, कोटलू, द्रंग, ऐजू, और जोगिंद्रनगर समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी जिला में पांच टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई में 70 लीटर लाहन और 16500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई है. जिला में इस तरह 9 मामले अवैध शराब के दो दिनों में पकड़े गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है.

मामले की पुष्टि राज्य कर एवं आबकारी मंडी उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने की है. इस कार्रवाई में राज्य कर एवं आबकारी सहायक आयुक्त दीनानाथ ठाकुर, धर्म सिंह ठाकुर, शैलजा ठाकुर व रितेश कटोच, डेविड मोहन व संजय कुमार सहायक अधिकारी राज्य कर एवं आबकारी शामिल रहे.

Last Updated : Mar 15, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details