सुंदरनगर: पंचमी को शुरू हुए राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले की जातर रविवार को रामनवमी के अवसर पर विधिवत रूप से (Suket Devta fair concluded in Sundernagar) निकाली गई. इस जातर के साथ मेले का समापन भी हुआ. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल (Rakesh Jamwal in Suket Devta fair) ने शाही जलेब में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष धर्मेश रामोत्रा और तहसीलदार जगदीश शर्मा भी मौजूद रहे.
सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे. दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही. मुख्यातिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई. मुख्यातिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई की. जिसमें प्रथम पालकी देवी महामाया, दूसरे स्थान पर बड़ा देव कमरूनाग, तीसरी पालकी माता कामाक्षा जयदेवी की अगवाई में सुकेत रियासत के तमाम देवी-देवताओं ने शिरकत की और शाही जलेब की शोभा बढ़ाई.