सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के तहत भांबला में राज्य स्तरीय स्ट्रांग मैन ओपन चैंपियनशिप का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता का ओवर ऑल खिताब सोलन के शिवकुमार ने अपने नाम किया. समापन समारोह की अध्यक्षता कारोबारी अमरदीप रनौत ने की. इस मौके पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए और उनको बधाई दी.
उन्होंने आयोजकों को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी. आयोजक एवं हार्डकोर जिम के संचालक विक्रम सिंह जंवाल ने बताया कि इस स्पर्धा में विभिन्न राज्यों और प्रदेश भर के सौ से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस आयोजन के ओवर ऑल विजेता शिवकुमार द्विवेदी (योगी द्वेदी) रहे. मनीष 50-60 की कैटेगरी के सभी मुकाबलों में प्रथम स्थान पर रहे.
विजेताओं को एक लाख से अधिक की पुरस्कार राशि
सोलन के शुभम शर्मा 70-80 कैटेगरी में बेंच प्रेस तथा स्क्वाट में प्रथम रहे और डेडलिफ्ट में तीसरे स्थान पर रहे. सोलन के योगी द्विवेदी 90-100 कैटेगरी में सभी आयोजित मुकाबलों में प्रथम रहे. कांगड़ा के ऋषभ शर्मा 100-110 कैटेगरी में सभी आयोजित मुकाबलों में प्रथम रहे. आयोजक विक्रम जंवाल की तरफ से विजेताओं को एक लाख से अधिक की पुरस्कार राशि इनाम स्वरूप दी गई.
'आगे भी वह इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाते रहेंगे'
उन्होंने कहा कि इस स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा का बेहतर ढंग से प्रयोग करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना था. उन्होंने अपनी तरफ से इस आयोजन में उनको सहयोग प्रदान करने वालों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आगे भी वह इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाते रहेंगे, ताकि युवाओं की ऊर्जा के प्रयोग के लिए बेहतर मंच मिल सके.
ये भी पढ़ें-पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट