हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

5 दिवसीय लघु शिवरात्रि मेले का आगाज, 120 देवी देवताओं के साथ निकली भव्य जलेब - etv bharat

मंडी जिला का राज्य स्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को हर्षोल्लास से शुरू हुआ. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर पारंपरिक जलेब में शामिल हुए. मेले में लगभग 120 देवी देवताओं ने शिरकत की.

लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी

By

Published : Apr 1, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 10:37 PM IST

मंडीः लघु शिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध मंडी जिला का राज्य स्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को हर्षोल्लास से शुरू हो गया. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर पारंपरिक जलेब में शामिल हुए. जलेब पुराना मेला मैदान से शुरू होकर मेला स्थल पहुंची.

लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी

इस दौरान देवआस्था से प्रेरित सैकड़ों लोग देव ध्वनियों पर झूमते हुए देवताओं के आशीर्वाद से निहाल हुए. देव धुनों से माहौल देवमयी हो गया. जलेब को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों देवलोक जमीन पर उतर गया हो.

मेले के दौरान देवी देवता

चौहारघाटी के आराध्य देवाधिदेव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट सहित देव गहरी व देव सूत्रधारी ब्रह्मा सहित लगभग 120 अन्य देवी-देवताओं ने अपने पालकीनुमा सुंदर रथों के साथ सर्वप्रथम ऋतुरंग कलामंच के मैदान में उपस्थिति दर्ज करवाई. जहां विधिवत रूप से मुख्यातिथि डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर द्वारा देव शक्तियों की पूजा अर्चना की, जिसके बाद देवता मेले का विधिवत आगाज हो गया.

लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी

पूजा अर्चना के उपरांत देवताओं की अगुवाई में मुख्यातिथि ऋगवेद ठाकुर व अन्य लोगों ने ऋतुरंग कलामंच से लेकर मेला मैदान तक चली जलेब में भाग लिया. इससे पूर्व देवता मेला में पधारे देवी-देवताओं ने सनातन धर्म मंदिर में भी हाजरी लगाई. इस मौके पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर मेला हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा है. उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं देते हुए अपनी धरोहर और स्मृद्ध परम्पराओं को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए योगदान देने का आह्वान किया.

मेले के दौरान देवी देवता

इस अवसर पर एसडीएम अमित मेहरा ने डीसी का स्वागत करते हुए 5 दिवसीय मेले की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी. इस मौक पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आस्था महिला मंडल पहले, जलपेहड़ दूसरे और बनाईं महिला मंडल तीसरे स्थान पर रहा.

Last Updated : Apr 1, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details