मंडी: सीटू से संबंधित रेहड़ी-फड़ी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन मंडी में किया गया. इसी बीच स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को लेकर मंथन किया गया. बैठक में स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को हिमाचल में सही तरीके से लागू करने को लेकर यूनियन इकट्टा हो गई है.
रेहड़ी फड़ी यूनियन सीटू के राज्य सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 का उल्लंघन कर रही है और रेहड़ी फड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को उजाड़ने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है तो 6 नवंबर को पूरे प्रदेश के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.