हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई बैठक, संगठन मंत्री पवन राणा रहे मौजूद - बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा

अनुसूचित जाति मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा की अध्यक्षता में सुंदरनगर में हुई. संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के साथ उनके सुझाव भी लिए. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ा जाएगा.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 21, 2020, 8:49 AM IST

सुंदरनगर: अनुसूचित जाति मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा की अध्यक्षता में सुंदरनगर में हुई. बैठक में भाजपा महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल विशेष रुप से उपस्थित रहे. बैठक में मिशन 2022 रिपीट पर कार्यकर्ताओं संग विस्तार से चर्चा की गई.

संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के साथ उनके सुझाव भी लिए. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ा जाएगा. प्रदेश के 7792 बूथों से अनुसूचित जाति वर्ग से अधिक संख्या वाले 33 फीसदी बूथों की पहचान की जाएगी. अधिक संख्या वाले बूथों में एक बूथ प्रमुख सहित 21 लोगों की टीम तैयार होगी, जबकि अन्य पर एक बूथ प्रमुख और दस लोगों की टीम होगी.

वीडियो रिपोर्ट

अगले डेढ़ महीने में प्रदेश से सवा लाख के करीब लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा. विधायक राकेश जम्वाल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोविड काल में केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए करोड़ों की राशि व्यय की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. जयराम ठाकुर की सरकार ने हर वर्ग का बराबर ख्याल रखा है. ऐसे में मिशन 2022 का रिपीट करने के लिए कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्य करना होगा.

भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन ने कार्यकर्ता से संवाद कर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए गए. बैठक में मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ सभी जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details