चंबा: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का भरमौर में रविवार को आयोजन हुआ. समारोह में वन मंत्री राकेश पठानिया ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट में परेड कमांडर उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस की महिला व पुरुष, होम गार्ड की महिला व पुरुष, एनसीसी, एनएसएस के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
वन मंत्री ने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम उन सभी देशभक्तों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और कुर्बानियां दीं. हिमाचल के लोग स्वाधीनता आंदोलन और उसके उपरान्त देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में हमेशा आगे रहे हैं. आजादी के 75 वर्षों में भारत की पहचान अलग ताकतवर राष्ट्र के रूप में बनी है और प्रदेश अभूतपूर्व विकास का साक्षी बना है. राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में साढ़े तीन वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है.
ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, PCC चीफ ने राजीव भवन में फहराया झंडा