मंडी: MLSM कॉलेज सुंदरनगर में पुरूष वर्ग की राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है. प्रतियोगिता में 9 सीनियर व 9 जूनियर वर्ग में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.
प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग के पहले मैच में बिलासपुर ने सोलन को 29 गोलों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की. मंडी ने हमीरपुर को 25-13 के अंतर से हराया. वहीं, जूनियर वर्ग में सिरमौर ने रेस्ट ऑफ हिमाचल को 10-9 से हराया.