मंडी: मंडी जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर की नगर परिषद जोगिंदर नगर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन सरकार द्वारा नगर परिषद जोगिंदर नगर में यहां पर 3 सदस्यों को मनोनीत पार्षद के रूप में नियुक्त किया गया है. मनोनित पार्षदों में रंजन शर्मा, प्रशांत शर्मा व अधिवक्ता सुनित कुमार शामिल हैं. बुधवार को इन तीनों मनोनीत पार्षदों को एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर पूर्व में जोगिंदर नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. जीवन ठाकुर ने तीनों पार्षदों से जनता की समस्याओं के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा. वहीं इस अवसर पर एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नगर परिषद जोगिंदर नगर में तीन सदस्यों को मनोनीत किया है. जिन्हें आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है.