हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ईमानदारी से बेहतर काम करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करेगी प्रदेश सरकार: जयराम ठाकुर - कांग्रेस नेता कौल सिंह

बालीचौकी में पूर्व मंत्री कौल सिंह का नाम लिए बगैर सीएम ने उन पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों से राजनीतिक हाशिये पर चल रहे मंडी के कुछ नेताओं को मेरा सीएम बनना रास नहीं आ रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने द्रंग हल्के में अपने प्रवास के दौरान 200 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए. एक लंबे समय तक द्रंग के प्रतिनिधि रहे उक्त नेता 5 सालों में भी इतने उद्घाटन व शिलान्यास नहीं कर पाए.

जयराम ठाकुर का स्वागत
जयराम ठाकुर का स्वागत

By

Published : Aug 14, 2021, 6:21 PM IST

मंडी/सराज: हिमाचल प्रदेश में ईमानदारी से बेहतर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी. सराज हल्के के बालीचौकी में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित पंच परमेश्वर महोत्सव व आभार रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने यह बात कही.

सीएम जयराम ने कहा कि वे तब काफी व्यथित होते हैं, जब किसी प्रधान के कार्यों को लेकर लोग असंतुष्ट होकर सोशल मीडिया में वीडियो डालते हैं. सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पंच परमेश्वर की पुरानी धारणा को पुनः जीवंत करें. इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने आभार रैली द्वारा स्थानीय लोगों के स्वागत से अविभूत होकर कहा कि जिस तरह से मुझे आज सराज के लोगों का कर्ज उतारने का मौका मिला है, उसके लिए मैं समस्त जनता का धन्यावाद व्यक्त करता हूं.

सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान 1998 से चल रही अपनी विजय यात्रा में अब तक उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य भी गिनवाए. जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर बालीचौकी तहसील के सभी महिला मंडलों को 11-11 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.

बालीचौकी में पूर्व मंत्री कौल सिंह का नाम लिए बगैर सीएम ने उन पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों से राजनीतिक हाशिये पर चल रहे मंडी के कुछ नेताओं को मेरा सीएम बनना रास नहीं आ रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने द्रंग हल्के में अपने प्रवास के दौरान 200 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए. एक लंबे समय तक द्रंग के प्रतिनिधि रहे उक्त नेता 5 सालों में भी इतने उद्घाटन व शिलान्यास नहीं कर पाए.

वहीं, इस मौके पर मंडल कांग्रेस सराज के उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत बालीचौकी के प्रधान दिलेराम ठाकुर ने भाजपा का दामन थामा. सीएम ने दिलेराम का हार पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान बालीचौकी पंचायत के वार्ड पंच निका राम व देवीराम भी भाजपा में शामिल हुए. दिलेराम ठाकुर सराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चेतराम ठाकुर के महत्वपूर्ण समर्थकों में शुमार किये जाते थे.

बालीचौकी में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा कुल्लू जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, पंचायती राज विभाग के निदेशक ऋग्वेद ठाकुर, जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, ब्लॉक समिति बालीचौकी के अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष भगीरथ शर्मा भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: पशुपालन विभाग में घोटाला! मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details