हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य वन सेवा अधिकारी धर्म चंद शर्मा को देहरादून में मिला गोल्ड, इसलिए मिला सम्मान - State Forestry University

मंडी जिले के राज्य वन सेवा अधिकारी धर्म चंद शर्मा को देहरादून में गोल्ड मेडल मिला है. केंद्रीय राज्य वन सेवा एकेडमी देहरादून में वर्ष 2019-21 सत्र में देश के कई राज्यों के राज्य वन सेवा अधिकारियों के 2 वर्ष के प्रशिक्षण समाप्ति पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों में अव्वल रहने पर उन्हें गोल्ड मेडल देकर नवाजा गया.

State Forest Service
राज्य वन सेवा अधिकारी

By

Published : Jul 7, 2021, 7:55 PM IST

मंडी:बुधवार को केंद्रीय राज्य वन सेवा एकेडमी देहरादून में वर्ष 2019-21 सत्र में देश के कई राज्यों के राज्य वन सेवा अधिकारियों के 2 वर्ष के प्रशिक्षण समाप्ति पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारी धर्म चंद शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों में अव्वल रहकर राज्य वन सेवा एकेडमी का प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

धर्म चंद शर्मा मूल रूप से सिराज क्षेत्र के सुराह गांव तहसील थुनाग के रहने वाले हैं. वह सराज क्षेत्र के पहले राज्य वन सेवा अधिकारी हैं, उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगसयॎड से हुई. इसके बाद उन्होंने यशवंत सिंह परमार राज्य वानिकी विश्वविद्यालय सोलन और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. सभी प्रशिक्षणार्थियों में प्रथम आकर उन्होंने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जिससे उनहोंने केवल राज्य वन सेवा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया.

धर्म चंद शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता शभूप राम शर्मा, माता कमला शर्मा एवं अपने भाइयों और पत्नी को दिया. धर्म चंद शर्मा अपनी सेवा सहायक वन अरणयपाल के रूप में रोहड़ू में अपनी सेवाएं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details