सुंदरनगर: मंडी जिले के तहत सुंदरनगर में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन कंपनी और उनके ठेकेदार द्वारा मनमानी कर प्रदेश विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है. मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत गांव चमुखा में फोरलेन का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से हजारों टन मिट्टी की डंपिंग कर विद्युत विभाग की 33 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त कर दी है.
विद्युत आपूर्ति बाधित
फेंकी गई भारी भरकम मिट्टी ने 33 केवी के बिजली के खंबों को हवा ने लेटा दिया है. इससे जबरदस्त धमाके के साथ करसोग, पांगणा और धनोटू की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. हालांकि विद्युत विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. आरोप है कि चमुखा में सड़क के चौड़ीकरण के लिए कटिंग की जा रही है. इससे निकलने वाली भारी-भरकम मिट्टी को अवैध रूप से डंप किया जा रहा है.
अधिकारियों ने किया अनसुना
वहीं, निर्माण कर रही कंपनी द्वारा डंपिंग के लिए कोई जगह चिन्हित नहीं की गई है. इसके चलते खड्ड के साथ डंपिंग की जा रही है. भारी मात्रा में मिट्टी फेंकने से खड्ड भी बाधित हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और अधिकारियों को शिकायतें भी की है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की कोई सुनवाई आज दिन तक नहीं की गई है.