हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार की मनमानी से प्रदेश विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान, FIR दर्ज - ठेकेदार की मनमानी

मंडी जिले के तहत सुंदरनगर में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन कंपनी और उनके ठेकेदार द्वारा मनमानी कर प्रदेश विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है. फेंकी गई भारी भरकम मिट्टी ने 33 केवी के बिजली के खंभों को हवा ने लेटा दिया है. आरोप है कि चमुखा में सड़क के चौड़ीकरण के लिए कटिंग की जा रही है. इससे निकलने वाली भारी-भरकम मिट्टी को अवैध रूप से डंप किया जा रहा है.

photo
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 4:06 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के तहत सुंदरनगर में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन कंपनी और उनके ठेकेदार द्वारा मनमानी कर प्रदेश विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है. मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत गांव चमुखा में फोरलेन का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से हजारों टन मिट्टी की डंपिंग कर विद्युत विभाग की 33 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त कर दी है.

विद्युत आपूर्ति बाधित

फेंकी गई भारी भरकम मिट्टी ने 33 केवी के बिजली के खंबों को हवा ने लेटा दिया है. इससे जबरदस्त धमाके के साथ करसोग, पांगणा और धनोटू की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. हालांकि विद्युत विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. आरोप है कि चमुखा में सड़क के चौड़ीकरण के लिए कटिंग की जा रही है. इससे निकलने वाली भारी-भरकम मिट्टी को अवैध रूप से डंप किया जा रहा है.

वीडियो

अधिकारियों ने किया अनसुना

वहीं, निर्माण कर रही कंपनी द्वारा डंपिंग के लिए कोई जगह चिन्हित नहीं की गई है. इसके चलते खड्ड के साथ डंपिंग की जा रही है. भारी मात्रा में मिट्टी फेंकने से खड्ड भी बाधित हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और अधिकारियों को शिकायतें भी की है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की कोई सुनवाई आज दिन तक नहीं की गई है.

ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज

विद्युत मंडल सुंदरनगर के अधिशाषी अभियंता ई. विकास शर्मा ने कहा कि एनएचएआई के लिए कार्य कर रही कंपनी द्वारा मिट्टी की डंपिंग करने से 33 केवी की बिजली की लाइन और खंबे टूट कर गिर गए हैं. जिसे लेकर ठेकेदार के खिलाफ सुंदरगनर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि घटना में विभाग को लाखों रुपयों का नुकसान पहुंचा है.

विभाग को हुआ लाखों रुपये का नुकसान

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा फोरलेन कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में डंपिंग कर विभाग को नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कम होने लगे एक्टिव केस, शनिवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, 56 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details