सरकाघाट/मंडीः प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर थौना पंचायत के गैहरा गांव में अभी हाल ही में हुए जीप हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले और परिवारों से इस दुख की घड़ी में संवेदना प्रकट की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुखद घटना है करीब 6 महीने पहले रोपड़ी पंचायत के नौनु गांव में भी ऐसी ही घटना घटी थी. उस समय भी हमने सरकार और प्रशासन से जोरदार तरीके से मांग की थी कि माल वाहक वाहनों में यात्रियों को बैठने की अनुमति न दी जाए. साथ ही सड़कों की दुर्दशा को सुधारें, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई गौर नहीं किया.
पवन ठाकुर ने स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह के बयान पर कहा कि वह बताएं कि जब रोपड़ी पंचायत में दुर्घटना हुई थी उसके ऊपर क्या कार्रवाई की गई. पवन ठाकुर ने कहा कि घड़याली आंसू बहाना बंद करें और लोगों की जटिल समस्याओं की ओर ध्यान दें.