करसोग: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता मामले विभाग ने चालू वित्त वर्ष में बाट व तराजू पर मोहरें लगा कर सरकार ने शुल्क से 3.83 करोड़ कमाए हैं. वहीं, विभाग ने 30 नवंबर तक प्रदेश में कुल 8747 व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए हैं. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले 945 प्रतिष्ठानों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 के नियमों के तहत चालान भी किए हैं.
प्रदेश में बाट व तराजू पर मोहरें लगा कर सरकार ने शुल्क से 3.83 करोड़ कमाए हैं. ये जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक एवं नियंत्रक विधिक माप विज्ञान राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई विधिक माप विज्ञान संगठन की बैठक में दी गई. इस दौरान वित्त वर्ष 2023-24 में संगठन की ओर से किए गए कार्यों की भी समीक्षा हुई.
945 प्रतिष्ठानों के चालान: चालू वित्त वर्ष में 30 नवंबर तक प्रदेश में कुल 8747 व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए गए हैं. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले 945 प्रतिष्ठानों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 के नियमों के तहत चालान भी किए गए हैं. इसके अलावा 879 प्रतिष्ठानों से विभागीय समझौता भी हुआ है. जिससे 24 लाख 68 हजार की राशि इकट्ठी की गई. यही नहीं विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 2 लाख 52 हजार 722 तोल एवं माप उपकरणों के सत्यापन एवं मोहरांकन से 3 करोड़ 83 लाख 42 हजार 881 शुल्क के रूप में एकत्रित किए.