धर्मपुर/मंडी:प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह धर्मपुर विस क्षेत्र के दौरे पर हैं और इस दौरान आज उन्होंने दूसरे दिन सबसे पहले अपनी कुलदेवी जालपा माता मदिंर सक्रैणधार पहुंचकर दुर्गा अष्टमी की पूजा अर्जना की और उसके बाद नरवालका, खेड़ी, हलौण, घरवासड़ा में जनसमस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निपटारा किया.
वहीं, लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया और कहा कि लोग सरकार द्वारा बनाए नियमों का सख्ती से पालन करें, क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक है और इसका एकमात्र इलाज ही जागरूकता है. इसमें मुंह में मास्क लगाना, हाथों को बार-बार धोना, सैनिटाइज करना और भीड़ से बचना मुख्य है.
'बाबा कमलाहिया मंदिर को आने वाले रास्ते की दशा व दिशा सुधारी जाएगी'
उन्होंने इसके बाद बाबा कमलाहिया में दरबार में पहुंचकर बाबा कमलाहिया का आर्शीवाद लिया और घोषणा की जल्दी ही बाबा कमलाहिया मंदिर को आने वाले रास्ते की दशा व दिशा सुधारी जाएगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर बुजुर्गों व बच्चों को किसी प्रकार की कठिनाई न उठानी पड़े.