हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएचसी डैहर में एक सप्ताह में दो स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, पूरे स्टाफ का होगा कोविड टेस्ट - Mandi latest news

उपमंडल सुंदरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर में मंगलवार को अस्पताल की एक और स्टाफ नर्स रैट टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई है. एक सप्ताह में लगातार 2 स्टाफ नर्स के कोरोना संक्रमित आई है. कोरोना संक्रमित नर्स को होम आइसोलेट कर दिया गया है. सीएचसी के इंचार्ज व मेडिकल ऑफिसर को पूरे स्टाफ के कोरोना टेस्ट करते हुए सीएचसी परिसर को सेनिटाइज करते हुए खोलने के आदेश जारी किए गए है.

Staff nurse corona infected in CHC Dahar
फोटो

By

Published : Mar 30, 2021, 9:27 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: वैश्विक माहमारी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही उपमंडल सुंदरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर में गत सप्ताह एक स्टाफ नर्स कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को भी अस्पताल की एक और स्टाफ नर्स टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. इसके बाद अबतक सीएचसी डैहर में 2 स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई जा चुकी हैं.

एक सप्ताह में 2 स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित

मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाई गई स्टाफ नर्स अवकाश के चलते अपने घर पर ही थी और मंगलवार को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल आई थी जहां पर जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित पाई गई है. स्टाफ नर्स को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया. एक सप्ताह में लगातार 2 स्टाफ नर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब बचे हुए अन्य स्टाफ सदस्यों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे है. मंगलवार को 10 स्टाफ सदस्यों के कोरोना टेस्ट किए गए है जिनमें से एक स्टाफ नर्स संक्रमित पाई गई.

पूरे स्टाफ के कोरोना टेस्ट करने के दिए आदेश

खंड स्वास्थ्य अधिकारी रोहांडा ब्लॉक सुंदरनगर डॉ. अविनाश पंवर ने बताया कि सीएचसी डैहर में दो स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. सीएचसी के इंचार्ज व मेडिकल ऑफिसर को पूरे स्टाफ के कोरोना टेस्ट करते हुए सीएचसी परिसर को सेनिटाइज करते हुए खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः-परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी आ सकते हैं स्कूल: राजकुमार शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details