मंडी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में स्वछता को लेकर जगह-जगह पर सफाई अभियान भी चलाया गया, लेकिन सुंदरनगर में बीबीएमबी में स्वच्छता को लेकर गंभीरता की पोल दो दिन बाद ही खुल गई है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत नरेश चौक पर बनाए गये शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है.
यहां हालात ऐसे हैं कि कुछ शरारती तत्वों ने शौचालय के अंदर बने वॉशबेसिन में ही शौच कर डाला है. इसके अलावा पूरी बीबीएमबी कॉलोनी में गंदगी के अंबार लगे हैं. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बीबीएमबी प्रबंधन के अधिकारियों, कर्मचारियों समेत स्कूलों के अध्यापकों और छात्रों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा डंपिंग साइट पर पहुंचाने व स्वच्छता की शपथ भी ग्रहण की थी.