हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के तहत खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, विधायक ने किया शुभारंभ - नलवाड़ मेला 2020

सुंदरनगर में 22 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया. इसी के तहत सोमवार को विधायक राकेश जम्वाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

sports tournament started in sundernagar
स्पोर्ट्स टूर्नामेंट सुंदरनगर में शुरू

By

Published : Feb 24, 2020, 6:51 PM IST

सुंदरनगर:जिला मंडी के सुंदरनगर में 22 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया. इसी के तहत सोमवार को विधायक राकेश जम्वाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 8 डिपार्टमेंटल टीमों के साथ प्रेस क्लब की टीम भी हिस्सा ले रही है.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मेले की इस स्पोर्ट्स मीट के तहत क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, चेस, रस्सा-कस्सी, कुश्ती और क्रॉस कंट्री कुश्ती जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. विधायक ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में नलवाड़ मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को बढ़ाया गया है, जिसमें इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.

वीडियो

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मेले के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता भी एक अहम हिस्सा रहेगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के पहलवान भी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें:शिवरात्रि महोत्सवः देवलू नाटी एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आगाज, चुने जाएंगे तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी

ABOUT THE AUTHOR

...view details