हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला उपलक्ष्य पर खेलकूद का आगाज, 450 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम - मंडी

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला-2019 के उपलक्ष्य में वीरवार को पड्डल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

By

Published : Feb 21, 2019, 6:11 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला-2019 के उपलक्ष्य में वीरवार को पड्डल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव समिति ऋग्वेद ठाकुर ने किया.
इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक व पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा भी उपस्थित रहे. हालांकि शुभारंभ अवसर पर बारिश ने खलल डाल दिया.

पड्डल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 21 से 23 फरवरी तक हाकी व फुटबाल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है, जिसमें मंडी जिला सहित अन्य जिलों के लगभग 450 पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मेले के दौरान बास्केटबाल, कबड्डी, बालीबाल, कराटे, रस्साकस्सी व रेसलिंग की खेलें भी चलती रहेंगी.ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिवरात्रि महोत्सव के दौरान 8 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहरी, ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्र के खिलाड़ी भाग लेते हैं. उन्होंने शिवरात्रि खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details