हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग के धार गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - धार गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

करसोग के धार गांव में बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्थानीय बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूर्व वार्ड मेंबर धर्मदास का कहना है कि अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 11, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 8:23 PM IST

करसोग:बढ़ो रोहड़ा पंचायत के गांव धार में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. आयोजनकर्ताओं ने प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को मेडल और स्टेशनरी देकर हौसला बढ़ाया.

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से एक साल से घर में बैठे बच्चों के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर ग्रामीणों ने भी अपनी खुशी जताई है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद से ही शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं. खासकर छोटे बच्चों के स्कूल तो अभी तक भी नहीं खुले हैं. बच्चों की अभी भी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.

वीडियो

ऐसे में इस तरह के आयोजन होने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई. कार्यक्रम में पूर्व वार्ड मेंबर धर्मदास, वर्तमान मेंबर रूमती देवी और समाजसेवी संतराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम का संचालन भवानी दत्त ने किया.

ये रहे पहले स्थान पर

स्पून एंड पोटैटो खेल में पहले स्थान प चेतन, दूसरे स्थान पर भूपेंद्र और मनु तीसरे स्थान पर रहे. सुई-धागा खेल में तेजेंदर, गोपाल और रेश्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया. कुर्सी दौड़ में भूपेंद्र, शशि, यमनी ने बाजी मारी. वहीं बड़े बच्चों के वर्ग में पहले स्थान पर शीतल, दूसरे में चेतन व तीसरे स्थान पर गोपाल रहे.

पासिंग बॉल प्रतियोगिता में चेतन और भूपेंद्र ने बाजी मारी. घड़ा-फोड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर केतन, दूसरे पर देशराज और तीसरे पर गोपाल रहे. छोटे बच्चों में यमनी प्रथम स्थान पर रहीं. पूर्व वार्ड मेंबर धर्मदास का कहना है कि अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें:बड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

Last Updated : Apr 11, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details