करसोग:बढ़ो रोहड़ा पंचायत के गांव धार में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. आयोजनकर्ताओं ने प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को मेडल और स्टेशनरी देकर हौसला बढ़ाया.
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से एक साल से घर में बैठे बच्चों के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर ग्रामीणों ने भी अपनी खुशी जताई है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद से ही शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं. खासकर छोटे बच्चों के स्कूल तो अभी तक भी नहीं खुले हैं. बच्चों की अभी भी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.
ऐसे में इस तरह के आयोजन होने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई. कार्यक्रम में पूर्व वार्ड मेंबर धर्मदास, वर्तमान मेंबर रूमती देवी और समाजसेवी संतराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम का संचालन भवानी दत्त ने किया.